हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 29 अप्रैल 2019इस देश में बुर्के पर लगा बैन, जानिए विस्तार से श्रीलंका सरकार ने कोलंबो में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद बुर्का जैसे चेहरे ढकने वाले कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार ये फैसला राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने लिया है. उन्होंने साथ ही सरकार के इस फैसले की जानकारी ट्विटर पर भी दी है. सरकार ने बताया है कि चेहरा ढकने वाली ऐसी कोई भी चीज़ जिससे किसी की पहचान करने में दिक्कत होती है उसे आपातकालीन प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित किया गया है. राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड हेतु बजरंग पुनिया के नाम की सिफारिश भारतीय रेसलिंग फेडरेशन (डब्ल्यूएफआई) ने 29 अप्रैल 2019 को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के नाम की सिफारिश की है.भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने हिना सिद्धू और अंकुर मित्तल को खेल रत्न देने की सिफारिश की है. राजीव गांधी खेल रत्न भारत में दिया जाने वाला सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है. इस पुरस्कार को भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है. इस पुरस्कार मे एक पदक, एक प्रशस्ति पत्र और 7.5 लाख रुपय पुरुस्कृत व्यक्ति को दिये जाते है. भारत सरकार द्वारा सम्मानित व्यक्तियों को रेलवे की मुफ्त पास सुविधा प्रदान की जाती है. लोकसभा चुनाव 2019: चौथे चरण में 72 सीटों पर मतदान आरंभ 17वीं लोकसभा के चौथे चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल 2019 को शुरू हो गया है. इस चरण में 72 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. चौथे दौर के चुनाव में बिहार की 5, झारखंड की 3, जम्मू कश्मीर की 1, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और ओडिशा की 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वैश्विक खाद्य नीति रिपोर्ट-2019 जारी अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (आइएफपीआरआइ) ने हाल ही में वैश्विक खाद्य नीति रिपोर्ट-2019 जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक आर्थिक विकास बीते साल तेजी से आगे बढ़ा लेकिन यह खाद्य संकट की समस्या को कम करने में मददगार साबित नहीं हुआ. रिपोर्ट के अनुसार भूख और कुपोषण, गरीबी, सीमित आर्थिक अवसर तथा पर्यावरण क्षरण के कारण विश्व के कई हिस्सों में ग्रामीण क्षेत्र संकट की स्थिति से गुज़र रहे हैं. |