• वह भारतीय क्रिकेटर जिसने इस साल (2018) कुल 2735 रन बनाकर लगातार तीसरे साल एक कैलेंडर इयर में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं- विराट कोहली
• जिस राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के सिमलीपाल टाइगर रिज़र्व में वर्ष 2006 से 2016 के दौरान 73 बाघों की मौत हो गई- ओडिशा सरकार
• ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में जितने विकेट लेने के साथ भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं-09
• आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने सार्वजनिक क्षेत्र की जितनी कंपनियों को शेयर बाज़ार में सूचीबद्ध करने और एक को एफपीओ लाने की अनुमति दी है-06
• भारत ने जैव विविधता परिषद (सीबीडी) के तहत जितने राष्ट्रीय जैव विविधता लक्ष्य (एनबीटी) निर्धारित किए हैं-12
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंडमान निकोबार द्वीप समूह स्थित रॉस द्वीप को दिया गया नाम है – सुभाष चन्द्र बोस द्वीप
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंडमान निकोबार द्वीप समूह स्थित हैवलॉक द्वीप को दिया गया नाम है – स्वराज द्वीप
• वह राज्य जिसने सबसे पहले महिला पुलिस स्वयंसेवक अभियान शुरु किया था – हरियाणा
• ‘भुवनशोम’ और ‘मृगया’ नामक फिल्मों के निर्देशक जिनका हाल ही में निधन हो गया – मृणाल सेन
• बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आम चुनावों में लगातार इतनी बार बहुमत हासिल किया है – तीसरी बार
• केंद्र सरकार के अनुसार जिस योजना के तहत अब तक 6 करोड़ से अधिक मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे गए हैं- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
• वह राज्य जिसके कैबिनेट ने शिक्षकों की ट्रांसफर को सरल बनाते हुए नई ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी दे दी है- पंजाब
• हाल ही में जिस राज्य में मलेरिया के मामलों में 80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है- ओडिशा
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन जिस राज्य में किया- पंजाब
• हरियाणा सरस्वती विरासत विकास बोर्ड ने सरस्वती नदी को ‘पुनर्जीवित’ करने और नदी में पानी का नियमित प्रवाह बनाए रखने के लिए जितने परियोजनाओं को मंज़ूरी दी-11
• वह राज्य जिसकी सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा की गई है – पंजाब
• बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक तथा इस तीसरे बैंक के विलय के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की है –विजया बैंक
• असम समझौते की धारा-6 को लागू करने के लिए एक उच्च स्त्रीय समिति के गठन को मंजूरी दी है. यह समझौता किया गया था – 15 अगस्त 1985 को
• भारत और पाकिस्तान द्वारा साझा की गई सूची के अनुसार पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीय कैदियों की संख्या – 537
• वह राज्य जहां सरस्वती नदी के पुनरोत्थान और इसमें ताजे पानी के बहाव के लिए परियोजना को मंजूरी दी गई –हरियाणा
• वह बल्लेबाज जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 04 जनवरी 2019 को शतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई सरज़मी पर टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बन गए- ऋषभ पंत
• सुप्रीम कोर्ट ने 04 जनवरी 2019 को कहा कि बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले की सुनवाई जितने जनवरी को उचित पीठ करेगी-10 जनवरी
• पाकिस्तान सरकार ने पेशावर स्थित पांच सरोवरों वाले जिस प्राचीन हिंदू धार्मिक स्थल को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया है- पंज तीरथ
• पंजाब से विधायक और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हरविंदर सिंह फुल्का ने जिस पार्टी से 03 जनवरी 2019 को इस्तीफा दे दिया- आम आदमी पार्टी
• केंद्र सरकार ने जिस विद्यालय के छात्रों की आत्महत्या की घटनाओं की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है- नवोदय विद्यालय
• वह राज्य जहां प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में दोलाईथाबी बैराज परियोजना आरंभ की – मणिपुर
• वह दिन जिस दिन पहला अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया गया है – 04 जनवरी 2019
• भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा जारी नये नियमों के अनुसार वह पदार्थ जिसमें खाद्य वस्तुओं की पैकेजिंग पर रोक लगाई गई है – अख़बार
• निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (संशोधन) विधयेक 2019 के अनुसार इस कक्षा तक योग्यता के आधार पर पास किया जायेगा – आठवीं
• केरल का प्रसिद्ध उत्सव जिसके चलते प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर को खोला गया है – मकरविलक्कू