धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘फिलिप कोटलर’ पुरस्कार से सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 14 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में पहली बार फिलिप कोटलर प्रेसिडेंसियल सम्मान सम्मानित किया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि हर वर्ष राष्ट्रीय नेता को दिए जाने वाले इस सम्मान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बार सम्मानित किया गया है.
यह पुरस्कार तीन आधार बिन्दुओं पर केंद्रित है- जिसमें लोग, लाभ और प्लेनेट शामिल है. पुरस्कार के प्रशस्तिपत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चयन ‘‘देश को उत्कृष्ट नेतृत्व’’ प्रदान करने के लिये किया गया है.
पुडुचेरी में 1 मार्च से प्लास्टिक उपयोग पर प्रतिबन्ध की घोषणा
पुडुचेरी सरकार द्वारा राज्य में पर्यावरण हितैषी कदम उठाते हुए एक बार उपयोग किये जाने वाले प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है. यह जानकारी पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने जारी की है. यह फैसला 01 मार्च 2019 से प्रभावी हो जायेगा.
कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “हम भावी पीढ़ी को एक प्लास्टिक मुक्त पुडुचेरी उपहार में देना चाहते हैं और पर्यावरण के हित में प्लास्टिक के उत्पादन, उपयोग और ब्रिकी पर अंकुश लगाना चाहते हैं.”
प्रयागराज में कुंभ के मेले के लिए विशेष मौसम सेवाओं का शुभारंभ
केंद्र सरकार ने कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 14 जनवरी 2019 को विशेष मौसम सेवाओं का शुभारंभ किया. कुंभ मेला 2019 का आयोजन प्रयागराज में जनवरी-मार्च 2019 के दौरान किया जा रहा है.
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और पर्यावरण एवं वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई दिल्ली में विशेष मौसम सेवाओं का शुभारंभ किया. वातावरण की जानकारी देने तथा अगले तीन दिन के मौसम का पूर्वानुमान व्यक्त करने के लिए प्रयागराज में 4 अलग-अलग स्थानों पर स्वचालित मौसम केन्द्रों (एडब्लयूएस) की स्थापना की गई है.
पहली भारत-मध्य एशिया वार्ता उज़्बेकिस्तान में संपन्न
पहली भारत-मध्य एशिया वार्ता का आयोजन उज्बेकिस्तान स्थित समरकंद में 12-13 जनवरी 2019 को किया गया. इस वार्ता की सह-अध्यक्षता भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री अब्दुलअज़ीज़ कमीलोव द्वारा की गई. भारत और मध्य एशियाई देशों के बीच अपनी तरह की यह पहली राजनयिक स्तर की वार्ता आयोजित की गई.
इस राजनयिक वार्ता के साथ भारत सरकार ने मध्य एशियाई देशों के साथ एक नया कूटनीतिक मंच आरंभ किया है. इसमें भारत सरकार मध्य एशियाई देशों, उज्बेकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और कजाकिस्तान के साथ पहली बार संयुक्त रूप से वार्ता में शामिल हुआ.