करेंट अफेयर्स : 28 अप्रैल 2019क्लेयर पोलोसॉक पुरुष वनडे में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनीं ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसॉक पुरुषों के अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बन गई हैं. पोलोसॉक ने 27 अप्रैल 2019 को ओमान और नामीबिया के बीच ‘विश्व क्रिकेट लीग डिवीज़न 2’ के फाइनल में मैदान पर उतरने के साथ यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले, 48 वर्षों में तकरीबन 4,124 मैचों में पुरुष अंपायर रहे हैं. क्लेयर इससे पहले महिलाओं के 15 वनडे मैच में अंपायरिंग कर चुकी हैं. साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच हुए वनडे मैच में उन्होंने पहली बार अंपायरिंग की थी. उन्होंने साल 2018 में वुमन्स टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी अंपायरिंग की थी. वह मैच इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया था. रोहित शर्मा ने IPL में सबसे ज्यादा बार ‘मैन ऑफ द मैच‘ जीतने का रिकॉर्ड बनाया रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा अब तक कुल 17 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल कर चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 26 अप्रैल 2019 को खेले गए मुकाबले में भी रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे थे. इस मैच में रोहित शर्मा ने 48 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए. यह उनका इस सीज़न में पहला अर्धशतक रहा. भारतीय खिलाड़ियों में सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने की रेस में रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी और यूसुफ पठान को पछाड़ा है. ये दोनों खिलाड़ी संयुक्त रूप से 16-16 बार मैन ऑफ द मैच रह चुके हैं. विश्वकप 2019: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स पर लगा बैन इंग्लैंड में 30 मई 2019 से शुरू होने वाले विश्व कप से ठीक पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 21 दिन का बैन लगा दिया है. हेल्स को प्रतिबंधित ड्रग्स लेने का दोषी पाया गया है. जिसके चलते अब वो 21 दिनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. हेल्स इंग्लैंड के शानदार टॉप आर्डर बल्लेबाज है ऐसे में उनके दोबारा ड्रग परीक्षण में दोषी पाए जाने से विश्वकप 2019 खेलने पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं. गौरतलब है कि हेल्स इंग्लैंड की विश्व कप टीम में शामिल हैं और वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले क्रिकेट सीरीज के लिए भी टीम का हिस्सा हैं. ये हेल्स की दूसरी गलती है जिसकी वजह से उन पर बैन लगाया गया है. इससे पहले साल 2017 में ब्रिस्टल क्लब में हुए झगड़े वाले मामले में वो बेन स्टोक्स के साथ शामिल थे. बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह सहित चार क्रिकेटरों की अर्जुन अवॉर्ड हेतु सिफारिश की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 27 अप्रैल 2019 को जसप्रीत बुमराह सहित चार क्रिकेटरों के नाम की अर्जुन अवॉर्ड के लिए सिफारिश की है. यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड खेल मंत्रालय द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाडि़यों को दिया जाता है. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की तरफ से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के नाम की सिफारिश की गई है जबकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम से पूनम यादव की बोर्ड ने सिफारिश की है. पूनम यादव ने सीमित ओवर क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में गजब का प्रदर्शन किया है. वह लेग स्पिनर होने के साथ-साथ बल्ले से भी उपयोगी योगदान देती हैं. शमी, जडेजा और बुमराह ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शमी ने भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं रवींद्र जडेजा ने एशिया कप से सीमित ओवर क्रिकेट में बेहतरीन वापसी की. |